रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एक बार फिर से शहनाई बजने वाली हैं।
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की उनकी लेडी लव राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से सगाई हो गई हैं।
राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। 28 साल की राधिका एक ट्रेंड डांसर हैं।
रिलांयस समूह के निदेशक-कॉर्पोरेट मामले परिमल नाथवानी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। अब हर कोई यह जानना चाहता है कि अंबानी परिवारी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट कौन हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका और अनंत काफी समय से एक-दूसरे के दोस्त हैं।
28 साल की राधिका एक ट्रेंड डांसर हैं। उन्होंने श्री निभआ आर्ट्स के गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम सीखा है।
राधिका परिवार गुजरात के कच्छ का रहने वाला है। राधिका की छोटी बहन का नाम अंजली मर्चेंट है।
राधिका कई साल से अंबानी परिवार के हर समारोह में नजर आती हैं।